Breaking News
भारतीय बजट में नए डिजिटल विश्वविद्यालय की घोषणा.
इस विश्वविद्यालय में कई भाषाओं को डिजिटल रूप से पढ़ाया जाएगा।.
मुंबई:(ग्लोबल टाइम्स रिपोर्ट) ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार,शिक्षा पर 2022 बजट संतोषजनक रहा है सरकार ने स्किल इंडिया के साथ इंटर्नशिप पर सरकार ने नज़र डाली है , इंटर्नशीप के माध्यम से शिक्षा की गुणवत्ता के साथ मुफ्त बनाया जा सकता है , जिसका मॉडल मोदी जी तक भेज दिया गया है , डिजिटल यूनिवर्सिटी को भी शीघ्र यूजीसी द्वारा मान्यता हेतु निवेदन किया गया है ।
1- छात्रों की पढ़ाई न प्रभावित हो इसलिए केंद्र सरकार की तरफ से 2022-23 के बजट में पीएम ई-विद्या योजना की शुरुआत की गई थी. अब इसके तहत 200 ई-विद्या टीवी चैनल खोले जाएंगे. इससे माध्यम से पहली से 12वीं तक के छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाया जाएगा.
2- ई-विद्या टीवी चैनल के आने से छात्रों को रीजनल भाषाओं में भी कंटेंट उपलब्ध कराया जा सकेगा और छात्र क्षेत्रीय भाषा में पढ़ाई कर सकेंगे.
3- इस बजट में एक डिजिटल यूनिवर्सिटी खोलने का भी एलान किया गया है. इस यूनिवर्सिटी में कई भाषाओं की पढ़ाई डिजिटली होगी.
4- देशभर के करीब 2 लाख आंगनवाड़ियों को आधुनिक बनाया जाएगा. इसके तहत पुरान आंगनवाड़ी को अपग्रेड भी किया जाएगा.
5- आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत 16 लाख नौकरियां दी जाएगी. हालांकि इसके बार में डिटेल जानकारी नहीं दी गई है.
6- मानसिक स्वास्थ्य से लड़ने के लिए 'नेशनल टेलीमेंटल हेल्थ प्रोग्राम' शुरू किया जाएगा, इसके लिए बैंगलुरु IIIT संस्थान की मदद ली जाएगी.
7- बजट में 'PM गतिशक्ति मास्टर प्लान' के तहत युवाओं को फायदा पहुंचाया जाएगा, उन्हें स्टार्ट-अप शुरू करने के मौके मिलेंगे. वे अपनी आंत्रप्रेन्योरशिप स्किल को डेवलप कर पाएंगे. इस प्लान के तहत निवेश के अवसर बढ़ेंगे और करीब 60 लाख युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे.
8- MSME सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए नई योजनाओं की शुरुआत की गईं, इसके तहत आने वाले 5 सालों में 6000 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट किया जाएगा. ई-श्रम पोर्टल के साथ उदयम, NCS और असीम पोर्टल को जोड़ा जाएगा, लोन लेने की सुविधा मिलेगी और आंत्रप्रेन्योरशिप के मौके भी बढ़ेंगे.
9- राज्यों में संचालित ITI (औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्रों) को जरूरत के हिसाब से अपग्रेड किया जाएगा, ताकि यहां से पढ़ाई करने वाले छात्रों को नौकरी मिल सके.
10- कौशल विकास कार्यक्रमों को नई सिरे से शुरू किया जाएगा, ताकि रोजगार के अवसर बढ़ाए जा सकें.
रिपोर्टर